10 दिनों में पेट की चर्बी कैसे कम करें जानें पूरा डाइट प्लान

5/5 - (10 votes)

जानें पूरा डाइट प्लान 10 दिनों में पेट की चर्बी कैसे कम करें

दोस्तों इस लेख में आपको हम 10 दिनों में पेट की चर्बी कैसे कम करें ? पेट और जांघ की चर्बी कम करने के उपाय, और साथ साथ यह भी जानेंगें कि पेट और कमर की चर्बी कम करने के उपाय के बारे में 10 din mein pet ki charbi kaise kam kare के बारे में जानकारी दूंगा

10 दिनों में पेट की चर्बी कैसे कम करें जानें पूरा डाइट प्लान

आज के समय में बढ़ता हुआ वजन और पेट की चर्बी (Belly Fat) एक बड़ी समस्या बन गई है। खराब लाइफस्टाइल, अनियमित खानपान और शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण पेट की चर्बी तेजी से बढ़ती है। अगर आप सिर्फ 10 दिनों में पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं, तो आपको डाइट, एक्सरसाइज और लाइफस्टाइल में बदलाव करना होगा। इस लेख में हम आपको 10 दिनों का पूरा प्लान देंगे, जिससे आप अपने पेट की चर्बी तेजी से कम कर सकते हैं।

दोस्तों इस लेख में हम आपको पेट और जांघ की चर्बी कम करने के उपाय, और पेट और कमर की चर्बी कम करने के उपाय के साथ साथ हम जानेंगें कि 10 दिनों में पेट की चर्बी कैसे कम करें?

10 दिनों में पेट की चर्बी कम करने के लिए पूरा डाइट और वर्कआउट प्लान-

(१) पहला दिन-  डिटॉक्स प्लान से शुरुआत करें

सुबह-

  • 1 गिलास गुनगुना पानी + 1 चम्मच नींबू और शहद10 मिनट की ब्रिस्क वॉक
  • हल्का योग (सूर्य नमस्कार और कपालभाति)

नाश्ता-

  • 1 कटोरी ओट्स या दलिया
  • 1 मुट्ठी बादाम और अखरोट
  • 1 गिलास ग्रीन टी या डिटॉक्स ड्रिंक

दोपहर का खाना- 

  • 2 रोटी + सब्जी + 1 कटोरी दही
  • 1 प्लेट सलाद (खीरा, टमाटर, गाजर)

शाम का नाश्ता-

  • 1 कप ग्रीन टी
  • 1 मुट्ठी भुने चने

रात का खाना-

  • 1 कटोरी सूप या ग्रिल्ड पनीर
  • हल्का डिनर करें और रात 8 बजे से पहले खा लें

(2) दूसरा दिन- हाई-प्रोटीन डाइट और एक्सरसाइज

सुबह-

  • 1 गिलास गुनगुना पानी + एप्पल साइडर विनेगर
  • 15 मिनट कार्डियो एक्सरसाइज

नाश्ता-

  • 2 उबले अंडे या 1 कटोरी दही
  • 1 केला या सेब

लंच-

  • 1 कटोरी ब्राउन राइस + दाल + सलाद

शाम का नाश्ता-

  • 1 कप ब्लैक कॉफी + 4-5 भुने बादाम

रात का खाना-

  • ग्रिल्ड चिकन या पनीर
  • उबली हुई सब्जियां

(3) तीसरा दिन- इंटरमिटेंट फास्टिंग अपनाएं

इंटरमिटेंट फास्टिंग में 16 घंटे उपवास और 8 घंटे खाने का समय होता है।

  • सुबह- नींबू पानी
  • दोपहर- हाई-प्रोटीन फूड
  • शाम- हल्का स्नैक्स
  • रात- सूप और सलाद

एक्सरसाइज-

  • 20 मिनट कार्डियो + 10 मिनट स्ट्रेंथ ट्रेनिंग

(4) चौथा दिन- शुगर और कार्ब्स कम करें

  • प्रोसेस्ड फूड और चीनी पूरी तरह बंद करें
  • फाइबर और प्रोटीन युक्त आहार लें
  • रोजाना 30 मिनट वॉक करें

डाइट प्लान- 

  • सुबह- ग्रीन टी और नट्स
  • लंच- सलाद और ब्राउन राइस
  • रात- लो-कार्ब डिनर

(5) पांचवा दिन- हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट

  • अधिक पानी पिएं और हाइड्रेटेड रहें
  • 30 मिनट हाई-इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग (HIIT) करें

10 दिनों में पेट की चर्बी कैसे कम करें जानें पूरा डाइट प्लान

डाइट प्लान-

  • सुबह- प्रोटीन शेक
  • लंच- हरी सब्जियां और दलिया
  • रात- ग्रिल्ड फिश या टोफू

6. छठा दिन- ग्रीन डाइट अपनाएं

  • फल और सब्जियों का सेवन बढ़ाएं
  • डेयरी उत्पाद और तले-भुने खाने से बचें

डाइट प्लान- 

  • सुबह- ग्रीन टी और स्प्राउट्स
  • लंच- मिलेट्स और दाल
  • रात- वेजिटेबल सूप

(7) सातवां दिन- कैलोरी डेफिसिट में रहें

  • रोजाना 500-700 कैलोरी की कमी करें
  • छोटे-छोटे मील लें और खूब पानी पिएं

डाइट प्लान-

  • सुबह- नींबू पानी
  • लंच- प्रोटीन और फाइबर युक्त खाना
  • रात- हल्का भोजन

(8) आठवां दिन- फैट बर्निंग फूड्स लें

  • नारियल पानी, अदरक, लहसुन और हल्दी का सेवन बढ़ाएं
  • रोजाना 7-8 घंटे की नींद लें

डाइट प्लान-

  • सुबह- ग्रीन टी और ओट्स
  • लंच- चना या राजमा
  • रात- हल्का सूप

और पढ़े-  संतुलित आहार किसे कहते है

(9) नौवां दिन- एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाएं

  • दिनभर ज्यादा से ज्यादा चलें
  • स्ट्रेचिंग और योग करें

डाइट प्लान-

  • सुबह- डिटॉक्स ड्रिंक
  • लंच- साबुत अनाज और सलाद
  • रात- हल्का और पोषण युक्त भोजन

(10) दसवां दिन- फाइनल रिजल्ट और कंटिन्यू प्लान

10 दिनों में पेट की चर्बी कैसे कम करें 1

अब तक आपकी पेट की चर्बी काफी हद तक कम हो चुकी होगी इस डाइट और वर्कआउट को जारी रखें हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं

इसे भी पढ़ें-  बुढापे में खुशहाल रहने के अच्छे तरीके Good tips

निष्कर्ष-

अगर आप इस 10 दिन के प्लान को सही से फॉलो करते हैं, तो आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। पेट की चर्बी कम करने के लिए संयम और नियमितता सबसे ज्यादा जरूरी है।

क्या आप इस प्लान को फॉलो करने के लिए तैयार हैं? यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो नीचें शेयर बटन के द्वारा अपने दोस्तों को शेयर करें 

धन्यवाद 

अशोक तिवारी

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
अगर इस तरह खा लिए इस पत्ते को बालो से लेकर वजन तक होंगी सभी समस्याएं होंगी दूर । Amrud – किस वक्त करें अमरूद का सेवन? सर्दी खांसी से लेकर सिर दर्द की समस्या होगी दूर अगर सर्दियों मे इस तरह खा लिया अदरक ये 7 लोग भूल कर भी ना करें आंवले का सेवन नहीं तो पढ़ सकता है सेहत पर बुरा असर पीले दांत चमकेंगे इन 10 घरेलू नुस्खो से चमक जायेगी बत्तीसी त्वचा से लेकर पाचन तंत्र होगा मजबूत इस फल को खाने से