गांजे का नशा छुड़ाने के उपाय
दोस्तों आज की इस लेख में मैं आपको जानकारी दूंगा की गांजे का नशा घरेलू चीजों को इस्तेमाल करके कैसे गांजे का नशा तुरंत उतार सकते हो और गांजे का नशा छुड़ाने के उपाय (ganja chodne ke upay) या तुरंत नशा उतारने के साथ गांजे का नशा छुड़ाने के उपाय बारे में जानकारी दूंगा।(Wellhealthorganic tips)
आज के बदलते परिवेश में नये युवा वर्गो में नशे की आदत बहुत भयंकर रूप से बढ़ती जा रही है इसमें कुछ महंगे नशा होते हैं और कुछ कम पैसे वाले नशा भी होते हैं शहरी वर्ग के युवाओं को अक्सर महंगे खर्च वाले नशा करने की आदत होती है लेकिन ग्रामीण वर्ग के लोगों में आर्थिक कमजोरी होने के कारण सस्ते नशाओं की तरफ बढ़ते हैं जिनमें एक नशा है गांजा की नशा, ज्यादातर ग्रामीण लोग गांजा कैनाबिस या मारिजुआना (Cannabis or Marijuana) की नशा की आदत को अपना लेते है।
नशा कोई भी हो अच्छा नहीं होता नशा हमेशा स्वास्थ्य को खराब करने से लेकर सामाजिक रिश्ते, और आर्थिक नुकसान, सब कुछ एक साथ में बर्बाद करता है। गांजा का नशा ब्यक्ति के तर्क शक्ति, यादाश्त शक्ति, और कोई चीज को सीखने की क्षमता पर नाकारात्मक असर डालता है अब हम आगे जानेंगें गांजे का नशा छुड़ाने के उपाय।
कुछ अध्ययनों से पता चला है कि नशा बचपन में बदलते हार्मोन की वजह से कुछ मानसिक विकृतियां उत्पन्न हो जाती हैं जिनके कारण लोग धीरे-धीरे नशा के तरफ भागने लगते हैं और समय पर यदि अभिभावक द्वारा अपने बच्चों पर इसका ध्यान नहीं दिया गया तो फलस्वरुप एक दिन वह इसके बहुत बड़े आदी हो जाते हैं और नशे की लत छोड़ पाना उनके लिए काफी मुश्किल हो जाता है जिसके कारण उन्हें पूरी जिंदगी तमाम प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गांजा पीने के कई नुकसान है जिसका उल्लेख उपर किया जा चुका है
अब प्रश्न उठता है कि गांजा का नशा हमारे शरीर में कितनी देर तक रहता है?
गांजा कैनाबिस या मारिजुआना (Cannabis or Marijuana) का नशा हमारे शरीर पर कितनी देर तक रहता है तो यह कई कारकों पर निर्भर करता है-
1 व्यक्ति की खान-पान पर निर्धारित करता है कि नशा का असर कितनी देर तक रहता है।
2. इसका असर सेवन की गई मात्रा के ऊपर भी निर्भर करता है।
3. व्यक्ति के मेटाबॉलिज्म के आधार पर यह निर्धारण होता है कि नशा कितनी देर तक रहेगा।
4 टी.एच.सी. लेवल क्वालिटी के आधार पर भी इसका निर्धारण होता है कि नशा कितनी देर तक रहेगा।
गांजा हमारे शरीर में कितने देर तक रहता है तो एक रिसर्च के मुताबिक यह
खून में 36 घंटे तक।
लार में 48 घंटे तक।
पेशाब में 3 दिन से लेकर 30 दिन।
बालों में 90 दिन तक इसका असर रहता है।
जानें गांजे का नशा छुड़ाने के उपाय क्या है? (ganja addition treatment )
जहां तक हो सके इस नशे से बचें और यदि किसी ने इसका नशा कर लिया है तो कुछ नीचे लिखे घरेलू उपचार को अपनाएं गांजा पीने वालों की लत छुड़ाने के लिए निम्नलिखित उपचार करें-
गांजे का नशा उतारने के घरेलू उपाय–
१. गाय के दूध में अदरक का रस डालकर पिलाने से गांजे का नशा उतर जाता है।
२. अदरक की चटनी में सेंधा नमक और नींबू का रस मिलाकर चटाने से गांजा तथा अन्य नशे शांत हो जाते हैं।
३. गुलाब के फूल को पीसकर दूध के साथ पिलाएं। गांजे का नशा शीघ्र उतर जाएगा।
४. गांजे के नशेड़ी को पुदीने का रस पिलाएं इससे नशा तत्काल उतर जाएगा।
इसे भी पढ़े (Also read this)– पुदीना के फायदे
FAQ-
1. प्रश्न -गांजे का नशा कितने समय तक रहता है
1. उत्तर- गांजे के नशे का समय का निर्धारण अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग टाइम होता है जिसका संक्षिप्त उत्तर ऊपर बता दिया गया है
2. प्रश्न- गांजे का नशा छुड़ाने के उपाय बताए
2. इस प्रश्न का उत्तर भी इस लेख में दे दिया गया है
3. प्रश्न- गांजे का नशा उतारने के घरेलू उपाय
3. इस प्रश्न का उत्तर भी इस लेख में दे दिया गया है
4. प्रश्न- गांजे का नशा करने से क्या होता है
4. उत्तर गांजा के नशा से तर्क शक्ति, यादाश्त शक्ति, और कोई चीज को सीखने की क्षमता पर नाकारात्मक असर डालता है।
नोट- हमारी वेबसाइट स्वास्थ्य संबंधी घरेलू जानकारी प्रदान करती है लेकिन गांजे का नशा छुड़ाने के उपाय यह लेख यह चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है कोई भी घरेलू उपचार को अपने से पहले आप अपने चिकित्सक की सलाह जरूर ले।
धन्यवाद