बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय खत्म होंगे 7 दिनो में best Ghreluupchar

5/5 - (20 votes)

बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय खत्म होंगे 7 दिनो में best Ghreluupchar

बवासीर या पाइल्स गुदा मार्ग के अंदर या बाहर हो सकती है यह बहुत ही तकलीफ देने वाली बीमारी होती है। दोस्तों इस लेख में मैं आपको बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय और बवासीर के मस्से सुखाने की दवा के बारे में जानकारी देंगे बवासीर के मस्से शरीर में उत्पन्न हुए दोष या विकार के कारण गुदा की मांस में अंकुर जैसे पैदा होने से बनते हैं इन्हीं को मस्सों का फूलना कहते हैं जो पेट की शुष्कता बढ़ने के कारण पैदा होते हैं।

बवासीर के रोग में मल त्याग करने के बाद रोगी को कष्ट और परेशानी का अनुभव होता है रोगी आराम से बैठ नहीं पाता क्योंकि उसको मल त्याग करने वाले स्थान पर चुभन असहनीय दर्द और जलन होती है। तो चलो हम आगे जानते हैं बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय और बवासीर के मस्से सुखाने की दवा
बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय,खत्म, होंगे 7 दिनो में best Ghreluupchar
बवासीर के मस्से,खत्म,होंगे 7 दिनोमें best Ghreluupchar
बवासीर के मस्से को कुछ घरेलू उपचार को अपनाकर जड़ से खत्म किया जा सकता है इस परेशानी को दूर करने का उपाय हम आपको इस लेख के माध्यम से बिस्तृत रूप से जानकारी देंगे बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय-

बवासीर रोग मुख्यता दो प्रकार के होते हैं-

1. बादी बवासीर
2. खूनी बवासीर

१. बादी बवासीर-

बादी बवासीर के मस्से लाल या काले रंग के आकार में बड़े या छोटे तथा नुकीले मुंह वाले होते हैं। समय पर इलाज नहीं कराने से मटर के आकार के मस्से फूल कर बड़े और कठोर हो जाते हैं मस्सों के बड़े होने के कारण गुदा में चुभन और सूजन महसूस होने लगती है और मल त्याग करते समय काफी दर्द होता है। कई बार ऐसा देखने को मिला है कि बादी बवासीर बिना उपचार के ही ठीक हो जाता है और अधिकांश मामलों में उपचार की जरूरत पड़ती है।

२. खूनी बवासीर-

खूनी बवासीर में मल त्याग के समय मल के साथ कभी-कभी अचानक खून आ जाता है य थोड़ा थोड़ा आता रहता है। खूनी बवासीर के मस्सों में जलन होती है तथा इनका रंग पीला इस रोग में रोगी को खट्टे तथा ठंडा पदार्थ खाने की इच्छा रहती है।
क्या बवासीर जड़ से खत्म हो सकती है, जी हाँ शुरुआत में जानकारी मिलते ही उस पर घरेलू उपचार उपचार करके बवासीर को पूर्णतया ठीक किया जा सकता है।

बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय

तो चलो हम आज आपको बवासीर के मस्से से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय के बारे में जानकारी दे रहे हैं

नींम से बवासीर का इलाज-

नींम को बवासीर के मस्से सुखाने की दवा के रूप में जाना जाता है नींम का इस्तेमाल करके बवासीर के मस्से की परेशानी से राहत पाया जा सकता है इसके लिए आप निम्नलिखित तरीका अपनाएं-


बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय,खत्म, होंगे 7 दिनो में best Ghreluupchar

* नीम का तेल तीन चार बूंद पीने से तथा बवासीर के मस्सों पर लगाने से राहत मिलती है

* कड़वे नीम के पके हुए फलों का गूदा तीन माशे और गुड़ छः माझे दोनों को मिलाकर रोज सात दिन तक प्रयोग करें। बवासीर में निश्चय ही आराम मिलेगा।

* गुड़ के साथ नीम के बीज की गिरी 7 दिन तक चबाकर खाने से बादी और खूनी दोनों प्रकार के बवासीर नष्ट हो जाते हैं।

हल्दी बवासीर के मस्से सुखाने की दवा-

हल्दी को बवासीर के मस्से सुखाने की दवा के रूप में प्रयोग किया जा सकता है इसके लिए आप निम्नलिखित तरीका अपनाएं-

कुछ लोग का कहना है कि क्या बवासीर के मस्से पर हल्दी लगा सकते हैं? तो इसका उत्तर है हां क्योंकि हल्दी में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाया जाता है जो की बवासीर में होने वाले दर्द और सूजन तथा जलन को शांत कर सकता है और इसके साथ-साथ इसे मस्से को सुखाने में भी प्रभावी माना जाता है और हल्दी को बवासीर के मस्से सुखाने की दवा के रूप प्रयोग किया जा सकता है।

हल्दी प्राकृतिक औषधि होने के कारण हल्दी बवासीर के मस्से सुखाने की दवा के रूप में भी जाना जाता है। इसका उपयोग बवासीर के मस्से सुखाने और तकलीफों को कम करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। लेकिन इसके प्रयोग करते समय यह ध्यान रहे की मस्सों में घाव न हो वरना और परेशानी बढ़ सकती है।

बवासीर में हल्दी और नारियल के तेल का उपयोग-

बनाने की विधि-

  • एक छोटा चम्मच हल्दी का चूर्ण ले
  • उसमें थोड़ा सा नारियल का तेल डालें
  • अब इसको पेस्ट बनाकर के मस्से वाली जगह पर लगाएं

एलोवेरा और हल्दी बवासीर की मस्से सूखने की दवा-

बनाने की विधि-

  • एलोवेरा जेल 4-5 बूंद
  • हल्दी पाउडर एक चुटकी

इसके लिए आप एलोवेरा जेल में हल्दी पाउडर मिलकर के पेस्ट बनाएं तथा इसे मस्सों पर लगाऐं इससे मस्सों में जलन और सूजन में कमी होगी

हल्दी का उपयोग नारियल का तेल और एलोवेरा जेल के साथ इस्तेमाल करने से आपके मस्सों के दर्द तथा मस्सों को सूखने में काफी मदद मिल सकती है इसी कारणआयुर्वेद में हल्दी बवासीर के मस्से सुखाने की दवा के रूप में जाना जाता है।

अब कुछ लोगों का यह भी प्रश्न होगा कि बवासीर के मस्से सुखाने के लिए क्या खाएं?

तो इसके लिए आप एक गिलास हल्का गुनगुना दूध में एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर मिलकर रात में सोने से पहले इस्तेमाल करने से मस्सों में सूजन व जलन कम हो जाती है तथा आराम मिलता है।

* पके केले को बीच से चीर कर २ टुकड़े कर लें और उस पर कत्था पीसकर, थोड़ा-थोड़ा डाल दें। इसके बाद केले के उन टुकड़ों को खुली जगह पर या खुले आसमान के नीचे रख दें। और सुबह होने पर उन टुकड़ों का सेवन करें। ऐसा करने से बवासीर के मस्से खत्म होंगे ७ दिनों में।

* छोटी पिप्पली का चूर्ण शहद के साथ देने से बवासीर के रोगी को आराम मिलता है।

* एक या डेढ़ चम्मच आंवले के चूर्ण को सुबह-शाम शहद के साथ लेने पर बवासीर में लाभ पहुंचता है। और इससे पेट के अन्य रोग भी ठीक हो जाते हैं।

प्रश्न उठता है कि खूनी बवासीर को जड़ से खत्म कैसे करें, तो हम आपको खूनी बवासीर का रामबाण इलाज, के बारे में जानकारी दे रहे हैं

* शहद तीन माशे, नागकेशर तीन माशे,कमल-केशर तीन माशे, चीनी तीन माशे और मक्खन छ: माशे इन सबको मिलाकर नियमित खाने से खूनी बवासीर नष्ट हो जाती है।

* सुबह-सवेरे रोज बकरी का दूध पीने से बवासीर का खून गिरना बंद हो जाता है।

* गुड़ के साथ हरड़ खाने से बवासीर का फौरन नाश हो जाता है।

* कमल का हरा पत्ता पीसकर उसमें मिश्री मिलाकर खाएं। बवासीर का खून आना बंद हो जाएगा।

* खूनी बवासीर में तीन ग्राम रसौत का चूर्ण पानी के साथ खिलाएं। दो-तीन खुराक में ही खून आना बंद हो जाता है।

* खूनी बवासीर में गेंदे के हरे पत्ते ९ ग्राम, काली मिर्च के ५ दाने और कूंजा मिश्री १० ग्राम लेकर ६० ग्राम पानी में पीसकर मिला लें। ४ दिन तक दिन में १ बार इस पानी को पिएं। और गरम चीजें न खाएं। ऐसा करने से खूनी बवासीर ठीक हो जाएगी।

* गेंदे की पत्तियां छः माशे और काली मिर्च दो माझे दोनों को पीसकर पानी के साथ पी जाएं। बवासीर का खून आना बंद हो जाएगा।

नींबू से बवासीर का इलाज-

नींबू को बवासीर के मस्से सुखाने की दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है इसके लिए आप निम्नलिखित तरीका अपनाएं-

बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय,खत्म, होंगे 7 दिनो में best Ghreluupchar

* नींबू को बीच से काट कर उस पर ४ ग्राम कत्था पीसकर बुरक दें और उसे रात्रि में छत पर रख दें। सुबह नींबू के दोनों टुकड़ों को चूस ले। यह प्रयोग ५ दिन तक करें। यह खूनी बवासीर के लिए सबसे अच्छी घरेलू दवा है।

* ५० ग्राम रीठे को ले और इसे तवे पर रखकर कटोरी से ढक दें और तवे के नीचे आग जला दें। एक घंटे में रीठे जल जाएंगे। तथा ठंडा होने पर रीठों को खरल कर लें या सिल पर बारीक पीस लें। इसके बाद सफेद कत्थे का चूर्ण २० ग्राम और कुश्ता फौलाद तीन ग्राम लेकर उसमें रीठे का २० ग्राम भस्म मिला दें। उसे सुबह-शाम एक-एक ग्राम मक्खन के साथ खाएं। ऊपर से गरम दूध पी लें। दोनों ही प्रकार के बवासीर में १२-१५ दिनों में आराम आ जाएगा।

* पचास ग्राम बड़ी इलायची को तवे पर रखकर जला लें। और ठंडी होने पर बारीक पीस लें। नित्य सुबह ३ ग्राम चूर्ण पंद्रह दिनों तक ताजे पानी से लें। बवासीर में राहत मिलेगी ।

* काली मिर्च १ ग्राम हरसिंगार के फल ३ ग्राम, और पीपल १ ग्राम सभी को लेकर पीसकर उसका चूर्ण चीनी की पचास ग्राम चाशनी में मिला लें। रात को सोते समय ५-६ दिन तक इसे खाएं। यह खूनी बवासीर का शर्तिया इलाज है। लेकिन ध्यान रहे कि कब्ज न होने दें।

* काला तिल और दूध का ताजा मक्खन दोनों १-१ ग्राम मिलाकर खाने से खूनी बवासीर नष्ट होती है। इसे रोज सवेरे ७ दिन खाएं।

* मिश्री, नागकेशर और लौनी घी इन तीनों का बराबर मात्रा में लेकर रोज प्रातकाल ७ दिन तक खाएं। बार की खुराक में छः माशे की मात्रा रखें यह खूनी बवासीर का शर्तिया इलाज है।

जंगली गोभी से बवासीर का इलाज-

जंगली गोभी को बवासीर के मस्से सुखाने की दवा के रूप जाना जाता है इसके लिए आप निम्नलिखित तरीका अपनाएं-

* जंगली गोभी खूनी बवासीर के इलाज में बहुत कारगर रामबाण औषधि है इसे इसे सुबह खाली पेट भी खाया जा सकता है जंगली गोभी को सिर्फ 20 दिन तक सुबह-सुबह खाली पेट खाकर पानी पिएं, बवासीर बिल्कुल ठीक हो जाएगी और फिर दोबारा नहीं होगी, केवल 20 दिन तक गरम, चिकनाई, बादी वाली खाद्य चीजों का परहेज करना पड़ेगा इस प्रयोग से बवासीर जड़ से नष्ट हो जाएगी

* जंगली गोभी की सब्जी घी में पकाकर उसमें सेंधा नमक डालें। इस सब्जी को रोटी के साथ ७ दिन तक लगातार खाने से हर प्रकार की बवासीर नष्ट हो जायेगी।

* प्याज के छोटे छोटे टुकड़े करके धूप में सुखा लें। सूखे टुकड़ों में से एक तोला प्याज लेकर घी में तलें। बाद में एक माशा तिल और दो तोले मिश्री उसमें मिलाकर रोज सुबह खाएं। यह भी बवासीर का शर्तिया इलाज है।

* प्याज के रस में चीनी और घी को मिलाकर खाने से बवासीर खत्म होती है। बवासीर में गिलोय का सत मक्खन के साथ खाना अच्छा रहता है।

मट्ठा से बवासीर का इलाज-

मट्ठा को बवासीर के मस्से सुखाने की दवा के रूप में जाना जाता है मट्ठा बवासीर में अमृत के समान होता है परन्तु बिना सेंधा नमक मिलाए इसे नहीं पीना चाहिए। यदि बवासीर के रोगी को अपच हो, तो मट्ठा नियमपूर्वक पीना चाहिए।

बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय,खत्म, होंगे 7 दिनो में best Ghreluupchar
* प्रतिदिन दही और मट्ठा पीने से बवासीर खत्म हो जाती है।

* मठ्ठे में पीपल का थोड़ा-सा चूर्ण, डालकर पीने से बवासीर का नाश होता है।

* आंवला व गुड़ छः-छः माशे लेकर पीस लें। उसे मट्ठे के साथ सेवन करने पर खूनी बवासीर शांत हो जाती है मूली का नियमित सेवन दोनों बवासीर को ठीक कर देता है।

* इमली के बीजों को छिलका हटाकर तवे पर भून-पीस लें। एक चम्मच चूर्ण और एक कप ताजा जमा हुआ दही—दोनों को मिलाकर प्रातः काल खाली पेट लेने से तीन-चार दिन में ही बवासीर में आराम आ जाता है।

गाजर से बवासीर का इलाज-

गाजर को भी बवासीर के मस्से सुखाने की दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है इसके लिए आप निम्नलिखित तरीका अपनाएं-

बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय,खत्म, होंगे 7 दिनो में best Ghreluupchar

* नित्य प्रतिदिन गाजर का रस पीने या गाजर चबाकर खाने से बवासीर खत्म हो जाती है।

* बारीक पिसा लोबान आधा चम्मच लेकर थोड़े से गुड़ में मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें। प्रतिदिन सुबह खाली पेट पानी के साथ एक गोली निगल जाएं। तीन-चार दिन में ही खूनी तथा बादी बवासीर ठीक हो जाती है। अपच और कब्ज से बचने का प्रयत्न करें।
तो चलो अब हम बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय (bavaseer ke masse ko jad se khatm karane ka upaay in hindi) और बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय,के बारे में जानेंगे-

बवासीर के मस्सों पर लेप करने के लिए निम्नलिखित उपचार अपनाने चाहिए, ताकि शीघ्र ही इस कष्ट से मुक्ति मिल सके जाने बवासीर के मस्से सुखाने की दवा-

  • नीम और कनेर के पत्तों का लेप मस्सों को खत्म करता है।
  • पीपल के पत्ते और नीम का लेप करने से बवासीर के मस्से खत्म हो जाते हैं।
  • कड़वी तोरई और हल्दी का लेप सभी तरह के मस्सों के लिए लाभदायक है। यह सभी तरह मस्सों को नष्ट करता है।
  • गुड़ और कड़वा घीया को कांजी में पीसकर लेप करें। इससे मस्से नष्ट हो जाते हैं। तम्बाकू के पत्ते महीन पीसकर गुदा पर लेप करने से बवासीर नष्ट हो जाती है।
  • आक और सहिजन के पत्तों का लेप भी मस्सों को नष्ट करता है।

परहेज- नमक, मिर्च, तेल एवं खटाई, गुड़, शराब, गोश्त, आम एवं अंगूर का अवश्य परहेज करें।

दोस्तों हमे उम्मीद है की आप बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय और  बवासीर के मस्से सुखाने की दवा के बारे में जान गये होंगें अगर जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूलें क्योकि आपका एक शेयर किसी का दर्द भरी जिन्दगी से छुटकारा दिला कर जीवन में खुशहाली ला सकता है 

आस्वीकरण: हमारी वेबसाइट स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारी प्रदान करती है परंतु ये जानकारी बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय और बवासीर के मस्से सुखाने की दवा चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। बताया गया यह उपचार सामान्य प्रकार के अवस्था में प्रयोग किया जा सकता है यदि समस्या गंभीर है तो किसी योग्य चिकित्सक से संपर्क करें तथा उसके परामर्श के अनुसार दवा ले

धन्यवाद

अशोक तिवारी  

मधुमेह रोग के कारण लक्षण और घरेलू उपचार

थायराइड के प्रकार,कारण,लक्षण,आहार,रामबाण घरेलू उपचार

1 thought on “बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय खत्म होंगे 7 दिनो में best Ghreluupchar”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
अगर इस तरह खा लिए इस पत्ते को बालो से लेकर वजन तक होंगी सभी समस्याएं होंगी दूर । Amrud – किस वक्त करें अमरूद का सेवन? सर्दी खांसी से लेकर सिर दर्द की समस्या होगी दूर अगर सर्दियों मे इस तरह खा लिया अदरक ये 7 लोग भूल कर भी ना करें आंवले का सेवन नहीं तो पढ़ सकता है सेहत पर बुरा असर पीले दांत चमकेंगे इन 10 घरेलू नुस्खो से चमक जायेगी बत्तीसी त्वचा से लेकर पाचन तंत्र होगा मजबूत इस फल को खाने से