About us

दोस्तों नमस्कार 

मैं अशोक कुमार तिवारी अपने ब्लॉग Desidwa में हार्दिक स्वागत करता हूँ दोस्तों मैं अपने ब्लॉग Desidwa के बारे में आपको कुछ बताना चाहता हूँ 

Desidwa नामक इस वेबसाइट को बनाने का मेरा मुख्य उद्देश्य आजकल लगातार बढ़ रही अंग्रेजी दवाओं की कीमत और उसके उपयोग से हो रहे साइड इफेक्ट से बचने के लिए देश के सभी नागरिक को उसके घर में पाए जाने वाले सर्व साधारण जड़ी बूटियां, अनाज, मसाले फल व सब्ज़ियों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज आम लोगों तक बोलचाल की भाषा में पहुंचाना है।

 अब यह आवश्यक हो गया है कि प्रत्येक नागरिक को सामान्य रोगों पेट के रोग रक्तचाप और हृदय रोग, जिगर, गुर्दे के रोग, दर्द, बुखार, दमा या सांस रोग, मस्तिष्क मानसिक रोग,आंख, नाक, कान, गला संबंधी रोग, स्त्री रोग, एवं गुप्त रोग में इन देसी उपायों के उपयोगिता के बारे में जानकारी हो जिससे सही समय पर इसका इस्तेमाल करके रोग मुक्त हो सकें और खुशहाल जीवन शैली का आनंद लें। 

About Desidwa Authors

अशोक कुमार तिवारी

आप Desidwa ब्लॉग पर आये है तो आप यह भी जानना चाहते होंगे की इस ब्लॉग को किसने बनाया है तो चलो मै आपको अपने बारे में बताता हूँ मेरा नाम अशोक कुमार तिवारी है मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ मैंने डॉ राम मनोहर अयोध्या से पोस्ट ग्रेजुएट और पुणे महाराष्ट्र से (DNYS) नेचुरोपैथी एंड योगिक साईंस की शिक्षा प्राप्त की है  मैं एक Blogger हूँ और मेरी एक टीम है जो अपनी अलग-अलग  स्वस्थ सम्बन्धी विषयों पर गहन अध्ययन करके लेख को प्रकाशित करते है। और मेरा website बनाने का उद्देश्य उपर बता दिया हूँ।

 https://desidwa.co.in/

अशोक कुमार तिवारी
एम. ए. Dr.RMLAU Ayodhya  UP
DNYS (नेचुरोपैथी एंड योगिक साईंस) BVP PUNE

Desidwa वेबसाइट के लेखन में मैं अपने टीम के लोंगों को धन्यवाद देना चाहता हूँ, देसीदवा वेबसाइट के लेख में प्रकाशित घरेलू उपचार के लेखन में डॉ अजय गुप्ता (बी.ए.एम.एस)  साथ ही स्त्री रोग, के लेखन में डॉ सीमा तिवारी और ब्यूटी (Skin care) के लेखन में खुशी (बैचलर्स आफ कास्मेटोलाजी) को मैं हार्दिक धन्यवाद देता हूँ। जिन्होंने अपना अमूल्य सुझाव एव लेख प्रकाशन विशेष सहयोग प्रदान किया है जिसके लिए मै सदैव आभारी हूँ।

मै आप लोंगों को यह भी  बताना चाहता हूँ कि हमारी वेबसाइट स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारी प्रदान करती है परंतु ये जानकारी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। आप अपने स्वास्थ्य के बारे में कोई भी निर्णय लेने से पहले आपको हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

धन्यवाद                         

IMG 20230627 192346 removebg preview  

 

  अशोक कुमार तिवारी

अगर इस तरह खा लिए इस पत्ते को बालो से लेकर वजन तक होंगी सभी समस्याएं होंगी दूर । Amrud – किस वक्त करें अमरूद का सेवन? सर्दी खांसी से लेकर सिर दर्द की समस्या होगी दूर अगर सर्दियों मे इस तरह खा लिया अदरक ये 7 लोग भूल कर भी ना करें आंवले का सेवन नहीं तो पढ़ सकता है सेहत पर बुरा असर पीले दांत चमकेंगे इन 10 घरेलू नुस्खो से चमक जायेगी बत्तीसी त्वचा से लेकर पाचन तंत्र होगा मजबूत इस फल को खाने से