गोरा होने के लिये १२ घरेलू ब्यूटी टिप्स (skin care in hindi wellhealthorganic tips)
दोस्तों इस लेख में मै आपको चेहरे पर चमक लाने के लिए कुछ घरेलू उपायो (skin care in hindi wellhealthorganic tips) का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को चमचमाता हुआ चेहरा बना सकते हो, चेहरे को चमकदार कैसे बनाये? तो चलो आगे जानते हैं।
चमकदार और सुंदर चेहरा सभी लोगों को अच्छा लगता है परंतु बहुत से लोगों के चेहरे पर दाने और दाग-धब्बे हो जाते हैं जिसके कारण उनके चेहरे की खूबसूरती खत्म हो जाती है जिसको ठीक करने के लिए या गोरा होने के लिये हम कई प्रकार के उत्पाद का इस्तेमाल करते हैं कि जिससे चेहरा ठीक हो जाये लेकिन जब तक इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते रहते हैं तब तक ही चेहरे पर निखार रहता है जैसे ही बंद कर देते हैं तो त्वचा पहले जैसे हो जाती है।
तो चलो हम कुछ घरेलू उपाय जो कई वर्षों से उपयोग में आ रहें हैं और चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए १२ घरेलू ब्यूटी टिप्स जो बहुत कारगर हैं उनके बारे में आपको यहां बताएंगे यह उत्पाद घर में आसानी से मिल जाते हैं जैसे कच्चा दूध, दही, मलाई, केसर, जयफल, मुल्तानी मिट्टी, नींबू, तुलसी,आदि से त्वचा और बालों को खूबसूरत बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था और इन घरेलू उत्पादों (skin care in hindi wellhealthorganic tips) को किस प्रकार इस्तेमाल करना है जिसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।(घरेलू ब्यूटी टिप्स हिंदी)
त्वचा में सुंदरता लाने के लिए निम्नलिखित घरेलू उपचार करें
१. गोरा होने के लिये तुलसी के उपयोग
तुलसी की सूखी पत्तियों को पीसकर उसके चूर्ण को पाउडर की तरह चेहरे पर मलें इससे चेहरे के दाग मिट जाते हैं और चेहरे की चमक बढ़ती है।(skin care in hindi wellhealthorganic tips)
२. गोरा होने के लिये नींबू और संतरे के उपयोग
नींबू और संतरे के छिलके को बारीक पीसकर दूध में मिला लें और फिर उससे चेहरे पर धीरे-धीरे मले त्वचा के रंग में निखार आएगा।
३. गोरा होने के लिये नींबू के रस और मलाई के उपयोग
नींबू के रस को मलाई में मिलाकर लगाने से काली से काली त्वचा भी सुंदर गोरी हो जाती है।
४.गोरा होने के लिये मुल्तानी मिट्टी शहद और दही के उपयोग
एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी तथा एक चम्मच शहद और २ बड़े चम्मच दही इन तीनों को मिलाकर लेप बना लें उस लेप को चेहरे पर लगाकर कुछ देर बाद पानी से धो लें इससे काली त्वचा में भी निखार आ जाएगा।(skin care in hindi wellhealthorganic tips)
५. गोरा होने के लिये जौ और कच्चा दूध के उपयोग
एक मुट्ठी जौ का आटा को लेकर एक पतली रुमाल में रखकर के पोटली बना लें और रोज उसे कच्चे दूध में भिगोकर नहाते समय शरीर पर रगड़े प्रतिदिन यह प्रयोग करने से काली त्वचा भी गोरी हो जाएगी।(skin care in hindi wellhealthorganic tips)
६. गोरा होने के लिये नारंगी के उपयोग
नारंगी के रस को चेहरे पर मलने से चेहरे की सुंदरता बढ़ती है
७. गोरा होने के लिये नींबू, हल्दी, दही, बेसन और गुलाब जल के उपयोग
नींबू, हल्दी, दही, बेसन, और गुलाब जल को मिला करके पेस्ट बना ले इस पेस्ट को सप्ताह में एक बार लगाएं इस प्रयोग से त्वचा में निखार आता है।
ये भी पढ़ें (Also read this): हल्दी से पिंपल हटानेके उपाय
८. गोरा होने के लिये कच्चा दूध या दूध की मलाई के उपयोग
कच्चा दूध या दूध की मलाई को चेहरे पर लगाने से चेहरे का कालापन दूर होकर के चेहरे पर निखार आता है।
९. गोरा होने के लिये मुलेठी तिल जौ असगंध के उपयोग
मुलेठी तिल जौ असगंध को बराबर मात्रा में लेकर पीस डालें फिर उसका उबटन बनाकर के त्वचा पर लगाएं त्वचा का रंग निखर जाएगा
१०. गोरा होने के लिये मसूर के उपयोग
मसूर की दाल की पिठ्टी को जौ गी और दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर ७ दिन तक लगातार लगाएं चेहरे में चमक आ जाएगी।
११. गोरा होने के लिये नागकेसर, कमल, कुमुद, तगर के उपयोग
नागकेसर, कमल, कुमुद, के फूल तथा तगर और तालीसपत्र का लेप करने से त्वचा में सुंदरता बढ़ती है।
१२. गोरा होने के लिये कच्चा दूध, नमक, शहद और नींबू के उपयोग
सुबह कच्चे दूध को चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर खाने वाला नमक लगाकर अपनी त्वचा को धीरे-धीरे रगड़े इससे चेहरे का मैल निकल जाएगा इसके बाद शहद और नींबू के मिश्रण से पूरे चेहरे को साफ करें बाद में त्वचा सूख जाने पर गुनगुने पानी से धोएं त्वचा के रंग में निखार आ जाएगी।(skin care in hindi wellhealthorganic tips)
जरूरी सूचना: हमारी वेबसाइट स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारी प्रदान करती है परंतु ये जानकारी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। यदि त्वचा संबंधी कोई समस्या है तो (skin care in hindi wellhealthorganic tips) घरेलू नुस्खों का उपयोग ना करें आप अपने स्वास्थ्य के बारे में कोई भी निर्णय लेने से पहले आपको हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
ये भी पढ़ें (Also read this): मुहांसा, मुहांसा के प्रकार, मुहांसा का घरेलू उपचार