रूसी से छुटकारा – जानिए रूसी को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय

5/5 - (19 votes)

रुसी को जड़ से खत्म करने के उपाय

बालों में रूसी अर्थात् डैन्ड्रफ के होने से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती है और बालों का झड़ना तथा समय से पहले बालों को जल्दी सफेद होना शुरू हो जाते हैं। अतः इन सभी से बचने के लिए बालों में रूसी पैदा होने के करणो को जाना चाहिए और यदि सर में रूसी हो जाए तो उनसे बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय को अपनाकर रूसी को तत्काल खत्म करना चाहिए इस लेख में हम आगे जानेंगे रुसी होने के कारण और इसको दूर करने का रामबाण घरेलू उपचार तो चलो हम पहले जानते हैं सिर में रुसी होने के कारण

रुसी को जड़ से खत्म करने के उपाय

सिर में रुसी (डैन्ड्रफ) होने के कारण –

वैसे तो सिर में रुसी होने के कई करण है परंतु कुछ मुख्य है जो इस प्रकार हैं-

1. पानी से भीगे बालों में तेल लगाने से रूसी हो जाती है

2. गर्म पानी की नहाने से बालों में रुसी होने की संभावना बढ़ जाती है

3. बालों की ठीक से सफाई या धुलाई न करने से सिर में रूसी (डैन्ड्रफ) होने की संभावनाएं ज्यादा हो जाती है।

रूसी (डैन्ड्रफ) को दूर करने के रामबाण घरेलू उपचार

1. रुसी (डैन्ड्रफ) को दूर करें मेथी के दाने से

रुसी को जड़ से खत्म करने के उपायरुसी को जड़ से खत्म करने के उपाय

प्रयोग विधि –

मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगो दें और सुबह उन दानों को पीसकर पेस्ट-सा बना लें। और इस पेस्ट को सिर पर लगाएं और ध्यान रहे कि इस पेस्ट को सिर में कम-से-कम आधा घंटा तक लगा रहने दें। आधे घंटे के बाद में शिकाकाई साबुन से सिर धो लें। 15 दिन में तीन चार बार ऐसा करने से रूसी (डैन्ड्रफ) समाप्त हो जाएगी।

2. रुसी (डैन्ड्रफ) को दूर करें मेथी के पत्ते से

प्रयोग विधि –

सिर में रूसी (डैन्ड्रफ) हो जाने पर, मेथी की पत्तियों को पीसकर सिर में लगा लें। और इसे सूखने तक लगाए रखें कुछ देर बाद स्नान करें। इससे रूसी खत्म हो जाएगी।

3. दही से होगी रूसी (डैन्ड्रफ) खत्म

प्रयोग विधि –

खट्टे दही को सिर में अच्छी तरह लगाने के बाद सिर को धो लें। इससे रूसी (डैन्ड्रफ) समाप्त हो जाएगी और बालों में चमक आ जाएगी।

4. बेसन दही और नींबू से होगी ही रूसी (डैन्ड्रफ) दूर

प्रयोग विधि –

बेसन में दही तथा नींबू का रस मिलाकर सप्ताह में दो बार उससे बाल धोने पर रूसी समाप्त हो जाती है।

5. रुसी (डैन्ड्रफ) खत्म करने के लिए करें रीठा और आंवला का इस्तेमाल

प्रयोग विधि –

 रीठे और आंवले को एक साथ भिगो दें और सुबह उस पानी से सिर धोएं। इससे रूसी (डैन्ड्रफ) खत्म हो जाएगी।

6. सिरके के इस्तेमाल से भी होगी रुसी (डैन्ड्रफ) दूर

प्रयोग विधि –

बालों को धोने के बाद दो चम्मच सिरका पानी में घोलकर, उससे बाल को धोएं। और फिर साफ पानी से बालों को धो लें। रूसी (डैन्ड्रफ) समाप्त हो जाएगी।

7. काली मिर्च, नींबू और कच्चा दूध से भी होगी रूसी (डैन्ड्रफ) दूर

रुसी को जड़ से खत्म करने के उपाय

प्रयोग विधि –

बालों में रूसी (डैन्ड्रफ) होने पर 5 ग्राम काली मिर्च, 15 ग्राम नींबू का रस और आधा कप कच्चा दूध-तीनों को एक साथ मिला लें और फिर इस रस को सिर में अच्छी तरह मलें। 30 मिनट बाद पानी से सिर को धो डालें। इस प्रयोग को हर एक दिन छोड़कर दूसरे दिन करें। कुछ ही दिनों में रूसी (डैन्ड्रफ) पूर्ण रूप से खत्म हो जाएगी।

और जाने काली मिर्च के फायदे

आस्वीकरण : हमारी वेबसाइट स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारी प्रदान करती है परंतु ये जानकारी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। बताया गया यह  उपचार सामान्य प्रकार के अवस्था में प्रयोग किया जा सकता है यदि समस्या गंभीर है तो किसी योग्य चिकित्सक से संपर्क करें तथा उसके परामर्श के अनुसार दवा ले

धन्यवाद

अशोक तिवारी 

2 thoughts on “रूसी से छुटकारा – जानिए रूसी को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
अगर इस तरह खा लिए इस पत्ते को बालो से लेकर वजन तक होंगी सभी समस्याएं होंगी दूर । Amrud – किस वक्त करें अमरूद का सेवन? सर्दी खांसी से लेकर सिर दर्द की समस्या होगी दूर अगर सर्दियों मे इस तरह खा लिया अदरक ये 7 लोग भूल कर भी ना करें आंवले का सेवन नहीं तो पढ़ सकता है सेहत पर बुरा असर पीले दांत चमकेंगे इन 10 घरेलू नुस्खो से चमक जायेगी बत्तीसी त्वचा से लेकर पाचन तंत्र होगा मजबूत इस फल को खाने से