हल्दी से पिंपल हटाने के उपाय
skin care in hindi wellhealthorganic tips
हल्दी से पिंपल हटाने के उपाय
मित्रो हम आपको इस लेख में हल्दी से पिंपल हटाने के उपाय(skin care in hindi wellhealthorganic) haldi se pimple kaise hataye के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। मित्रो हल्दी का उपयोग पिंपल हटाने का सरल तरीका है। हल्दी में एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और हीलिंग गुण होने की वजह से इसे पिंपल को खत्म करने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
हल्दी में करक्यूमिन (Curcumin) होता है, जो एंटी-इंफ्लेमेटरी के साथ साथ एंटीमाइक्रोबियल गुण भी प्रदर्शित करता है। इसलिए ये सभी गुण मिलकर पिंपल व मुहासे को ख़त्म करने का काम करते हैं
तो चलो हम आगे जानते है हल्दी से पिंपल हटाने के उपाय के बारे में
हल्दी से पिंपल हटाने के उपाय (haldi se pimple hatane ke upay in hindi)
१. हल्दी और शहद
इस्तेमाल करने का तरीका:-
- एक चुटकी हल्दी लें और उसमें थोड़ी सी शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें
- अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं २५ मिनट तक लगा रहने दें।
- इसके बाद चेहरे को धो लें। यह उपाय लगातार १५ दिन तक करें चेहरे से पिम्पल खत्म हो जायेगी।
२. हल्दी नीम और चंदन से पिंपल्स परेशानी होगी दूर
इस्तेमाल करने का तरीका:-
पिंपल्स की समस्या से निजात पाने के लिए आप दो चम्मच पिसी हल्दी दो चम्मच चंदन का बुरादा ले और तीन नीम की मुलायम पत्तिया ले । सबसे पहले नीम की पत्तियों को लेकर ठीक प्रकार से पीस लें और अब हल्दी और चंदन पाउडर को थोड़े से दूध के साथ इसका पेस्ट बना लें। ध्यान दें इस लेप को लगाने से पहले चेहरों को हल्के गर्म पानी से पोछ लें और तैयार इस लेप को 10 मिनट तक चेहरे पर लेप करें और 20 मिनट तक इसे सूखने दें इसके बाद मैं गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो कर पोंछ लें
यह प्रयोग 1 सप्ताह तक लगातार करने से चेहरे के पिंपल गायब हो जाएंगे तथा चेहरे पर निखार आ जाएगा।
३. हल्दी और बेसन
इस्तेमाल करने का तरीका:-
हल्दी और बेसन का प्रयोग करके चेहरे से पिंपल को आसानी से हटाया जा सकता है। इसके लिए बेसन एक चम्मच हल्दी एक चम्मच सरसों का तेल पेस्ट बनाने के लिए आवश्यकतानुसार ले तीनों को मिलाकर के उबटन ( पेस्ट ) बना ले तैयार पेस्ट से चेहरे पर प्रतिदिन मले और 20 मिनट के बाद हल्के गर्म पानी से चेहरे को धो लें इस प्रयोग को लगातार 15 दिन तक करने से चेहरे के पिंपल गायब हो जाएंगे तथा चेहरे पर खूबसूरती आ जाएगी।
४. हल्दी और नीबू
हल्दी और नीबू का इस्तेमाल करके पिम्पल को आसानी से हटाया जा सकता है इसके लिए आप इस प्रकार इसे इस्तेमाल कर सकते हो इसके लिए-
सामग्री-
- हल्दी एक चम्मच
- नींबू का रस आवश्यकतानुसार
इस्तेमाल करने का तरीका:-
- हल्दी पाउडर में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना ले
- पिंपल वाली जगह पर इस पेस्ट को लगाऐ
- 20 मिनट तक चेहरे इस पेस्ट को लगा रहने दें
- 20 मिनट के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें
- चेहरे की धुलाई के बाद कोई सनस्क्रीन तेल का इस्तेमाल करें
नोट ध्यान रखें की नींबू का प्रयोग तभी करें जब पिंपल से आपके चेहरे पर कोई घाव न हो नहीं तो नींबू आपके चेहरे पर और घाव बढ़ा सकता है घाव होने की दशा में इसके प्रयोग से परहेज करें।
जरूरी सूचना: हमारी वेबसाइट स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारी प्रदान करती है परंतु ये जानकारी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। यदि त्वचा संबंधी कोई समस्या है तो घरेेेल नुस्खों का उपयोग ना करें आप अपने स्वास्थ्य के बारे में कोई भी निर्णय लेने से पहले आपको हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
धन्यवाद