सफेद बालों को काला कैसे करें? चाय पत्ती में मिलाएं सिर्फ 1 चीज, फर्क दिखेगा पहले ही हफ्ते में

5/5 - (4 votes)

सफेद बालों को काला कैसे करें? चाय पत्ती में मिलाएं सिर्फ 1 चीज, फर्क दिखेगा पहले ही हफ्ते में

सफेद बालों को काला कैसे करें? चाय पत्ती में मिलाएं सिर्फ 1 चीज, फर्क दिखेगा पहले ही हफ्ते में

क्या आपके बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं? और आप बार-बार हेयर कलर या केमिकल डाई लगाने से परेशान हो चुके हैं? अब आपकी तलाश खत्म हुई। घर पर मौजूद चाय पत्ती में सिर्फ एक चीज मिलाकर आप सफेद बालों को जड़ से काला कर सकते हैं – वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।

ये तरीका आजकल लाखों लोग अपना रहे हैं क्योंकि यह सस्ता, असरदार और पूरी तरह घरेलू है। अगर आप भी प्राकृतिक रूप से बालों की खोई हुई रंगत वापस पाना चाहते हैं, तो इस नुस्खे को जरूर आज़माएं।

चाय पत्ती और आंवला पाउडर से तैयार करें असरदार देसी हेयर टॉनिक

सफेद बालों की समस्या सिर्फ उम्र नहीं, बल्कि खानपान, तनाव और गलत प्रोडक्ट्स का नतीजा भी है। लेकिन अच्छी खबर यह है कि इसके लिए आपको महंगे हेयर ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं।

चाय पत्ती में मौजूद टैनिन और आंवला पाउडर में पाए जाने वाला विटामिन C मिलकर बालों की जड़ों में जाकर प्राकृतिक रंगत लौटाते हैं। यह मिश्रण बालों को मजबूत भी करता है और स्कैल्प को ठंडक देता है आगे जानते हैं घरेलू नुस्खा बाल काले करने का।

इसके लिए आवश्यक सामग्री-

2 बड़े चम्मच चाय पत्ती

1 बड़ा चम्मच शुद्ध आंवला पाउडर

2 कप पानी

छानने के लिए कपड़ा या छलनी

कैसे बनाएं? जाने  बनाने का तरीका-

1. सबसे पहले थोडा पानी को बर्तन में उबालें।

2. अब उसमें चाय पत्ती और आंवला पाउडर मिलाकर 10-15 मिनट तक पकाएं।

3. जब पानी गाढ़ा और रंग में गहरा हो जाए, तब आंच बंद करें।

4. मिश्रण ठंडा होने पर छान लें और स्प्रे बॉटल में भर लें।

कैसे लगाएं- 

  1. बालों की जड़ों और पूरी लंबाई में इस मिश्रण को स्प्रे करें।
  2. 30 मिनट तक सूखने दें।
  3. माइल्ड हर्बल शैम्पू से धो लें।
  4. इसे सप्ताह में 2-3 बार दोहराने से सफेद बालों की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है।

इसे भी पढ़े (Also read this)- जानिए किसकी कमी से बाल झड़ते हैं बाल झड़ने के 9 प्रमुख कारण और समाधान

लाभ जो तुरंत दिखेंगे- 

  • सफेद बालों की ग्रोथ धीमी होगी
  • बालों में नैचुरल डार्क शाइन आएगी
  • स्कैल्प हेल्दी रहेगा
  • हेयर फॉल कम होगा

निष्कर्ष:

बालों को बार-बार कलर करने से बेहतर है प्राकृतिक तरीका अपनाना। चाय पत्ती और आंवला पाउडर का ये देसी नुस्खा बालों की सफेदी का घरेलू उपाय है और बालों को बिना नुकसान पहुंचाए धीरे-धीरे उनका प्राकृतिक रंग लौटा सकता है। थोड़ा सा धैर्य और नियमितता से शानदार नतीजे मिल सकते हैं।

इसे भी पढ़े (Also read this)- रूसी से छुटकारा – जानिए रूसी को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय

Disclaimer:

सफेद बालों को काला कैसे करें, यह घरेलू नुस्खा बाल काले करने का अनुभवों पर आधारित है। अगर आपको स्किन एलर्जी या कोई पुरानी समस्या है, तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें या किसी हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
अगर इस तरह खा लिए इस पत्ते को बालो से लेकर वजन तक होंगी सभी समस्याएं होंगी दूर । Amrud – किस वक्त करें अमरूद का सेवन? सर्दी खांसी से लेकर सिर दर्द की समस्या होगी दूर अगर सर्दियों मे इस तरह खा लिया अदरक ये 7 लोग भूल कर भी ना करें आंवले का सेवन नहीं तो पढ़ सकता है सेहत पर बुरा असर पीले दांत चमकेंगे इन 10 घरेलू नुस्खो से चमक जायेगी बत्तीसी त्वचा से लेकर पाचन तंत्र होगा मजबूत इस फल को खाने से