महिलाएं अपना वजन कैसे कम करें जानें 10 सरल उपाय

5/5 - (8 votes)

महिलाएं अपना वजन कैसे कम करें

महिलाओ में भी मोटापे की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है इस लेख में आज महिलाएं अपना वजन कैसे कम करें फिट और स्वस्थ रहना हर महिला की प्राथमिकता होनी चाहिए। वजन बढ़ने के पीछे कई कारण होते हैं, जैसे गलत खानपान, तनाव, हार्मोनल बदलाव, शारीरिक गतिविधियों की कमी आदि। हालांकि, सही डाइट, व्यायाम और जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव करके महिलाएं आसानी से अपना वजन कम कर सकती हैं।

महिलाएं अपना वजन कैसे कम करें जानें 10 सरल उपाय
महिलाएं अपना वजन कैसे कम करें

इस लेख में हम विस्तार से चर्चा करेंगे कि महिलाएं अपना वजन कैसे कम करें स्वस्थ और प्राकृतिक तरीके से और इसे लंबे समय तक कैसे बनाए रखें।

वजन बढ़ने के मुख्य कारण-

1. असंतुलित खानपान

  • अधिक तला-भुना और प्रोसेस्ड फूड खाना।
  • जरूरत से ज्यादा कैलोरी लेना।
  • जंक फूड और शुगर युक्त खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन।
  • पर्याप्त मात्रा में फाइबर और प्रोटीन न लेना।

2. शारीरिक गतिविधियों की कमी

  • ऑफिस या घर में लगातार बैठकर काम करना।
  • एक्सरसाइज न करना या कम चलना।
  • शरीर को एक्टिव न रखना।

3 हार्मोनल बदलाव

  • प्रेग्नेंसी और मेनोपॉज के दौरान वजन बढ़ना।
  • थायरॉइड की समस्या।
  • पीसीओडी और पीसीओएस जैसी समस्याएं।

4 नींद की कमी और तनाव

  • पर्याप्त नींद न लेने से मेटाबॉलिज्म धीमा पड़ जाता है।
  • स्ट्रेस हार्मोन (कोर्टिसोल) के बढ़ने से वजन बढ़ता है।

महिलाओं के लिए वजन कम करने के 10 प्रभावी तरीके-

महिलाएं अपना वजन कैसे कम करें इसके लिए इन १० उपायों को ध्यान में रखना होगा-

1 हेल्दी डाइट अपनाएं-

वजन घटाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका डाइट की होती है। सही पोषण से शरीर को ऊर्जा मिलती है और मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है।

क्या खाएं-

हरी सब्जियाँ, फल, और साबुत अनाज।

प्रोटीन युक्त आहार (दाल, सोया, अंडे, चिकन, फिश)।

हेल्दी फैट्स (नट्स, बीज, एवोकाडो, ऑलिव ऑयल)।

पर्याप्त पानी और डिटॉक्स ड्रिंक्स।

महिलाएं अपना वजन कैसे कम करें जानें 10 सरल उपाय

क्या न खाएं-

शुगर और मीठे पेय पदार्थ।

मैदा, ब्रेड, फास्ट फूड और प्रोसेस्ड फूड।

अधिक नमक और तला-भुना खाना।आदि खाद्य पदार्थो का परहेज करें 

2. इंटरमिटेंट फास्टिंग करें

महिलाएं अपना वजन कैसे कम करें इसके लिए  इंटरमिटेंट फास्टिंग (16 घंटे उपवास और 8 घंटे भोजन) वजन घटाने में बेहद कारगर है। इससे शरीर की चर्बी तेजी से कम होती है और मेटाबॉलिज्म तेज होता है।

महिलाएं अपना वजन कैसे कम करें जानें 10 सरल उपाय

3. एक्सरसाइज और योग करें

महिलाएं अपना वजन कैसे कम करें इसके लिए सिर्फ डाइट ही नहीं, बल्कि शारीरिक गतिविधि भी जरूरी है जिसमें-

कार्डियो एक्सरसाइज- तेज चलना, दौड़ना, साइकलिंग, स्विमिंग।

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग- वेट लिफ्टिंग, स्क्वाट्स, प्लैंक।

योग और प्राणायाम- सूर्य नमस्कार, कपालभाति, भस्त्रिका आदि जरुरी है।

4. पानी ज्यादा पिएं

दिन में कम से कम 3-4 लीटर पानी पिएं।

सुबह उठकर गुनगुना नींबू पानी पिएं।

ज्यादा पानी पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और बॉडी डिटॉक्स होती है।

5. नींद पूरी लें

हर रात 7-8 घंटे की अच्छी नींद लें।

मोबाइल और टीवी से दूरी बनाकर सोने जाएं।

अच्छी नींद से हार्मोन बैलेंस होते हैं और वजन कंट्रोल में रहता है।

6. प्रोसेस्ड फूड और शुगर से बचें

कोल्ड ड्रिंक्स, पैकेटबंद जूस और फास्ट फूड छोड़ दें।

चीनी की जगह शहद या गुड़ का सेवन करें।

7. स्ट्रेस मैनेजमेंट करें

ध्यान और मेडिटेशन करें।

किताबें पढ़ें और खुद को पॉजिटिव रखें।

स्ट्रेस कम करने के लिए म्यूजिक सुनें या टहलने जाएं।

8. छोटी प्लेट में खाना खाएं

छोटे बर्तनों में खाने से भोजन कम मात्रा में खाया जाता है।

धीरे-धीरे चबाकर खाने से जल्दी पेट भर जाता है और ओवरईटिंग से बचा जाता है।

9. मेटाबॉलिज्म तेज करने के लिए हर्बल टी पिएं

ग्रीन टी, दालचीनी टी, हल्दी टी और जीरा पानी वजन घटाने में सहायक होते हैं।

10. लक्ष्य बनाकर चलें

वजन घटाने का लक्ष्य तय करें (जैसे हर महीने 2-3 किलो कम करना।

रोज़ वजन चेक करें और डाइट प्लान फॉलो करें।

सफलताओं को छोटे-छोटे लक्ष्यों में बाँटकर हासिल करें।

और पढ़े  10 दिनों में पेट की चर्बी कैसे कम करें

 वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट

महिलाएं अपना वजन कैसे कम करें इसके नीचें लिखे डाइट प्लान को अपना सकतें हैं-

सुबह (6:00 AM)- एक गिलास गुनगुना पानी + नींबू 

नाश्ता (8:00 AM)- ओट्स/दलिया + एक उबला अंडा/पनीर

मिड मॉर्निंग (11:00 AM)- कोई फल + ग्रीन टी

लंच (1:00 PM)– 2 रोटी + सब्जी + दाल + सलाद

शाम का स्नैक (4:00 PM)- मुट्ठी भर नट्स + ब्लैक कॉफी

डिनर (8:00 PM)- हल्की सब्जियाँ + सूप या ग्रिल्ड चिकन/पनीर

रात को सोने से पहले (10:00 PM)- हल्दी वाला दूध या ग्रीन टी

प्रेग्नेंसी के बाद वजन कैसे घटाएं?

ब्रेस्टफीडिंग से कैलोरी बर्न होती हैं।

धीरे-धीरे वॉक और योग शुरू करें।

पानी ज्यादा पिएं और हेल्दी डाइट लें।

स्ट्रेस न लें और अच्छी नींद लें।

वजन कम करने में होने वाली सामान्य गलतियाँ

  • क्रैश डाइटिंग करना (भूखा रहना)।
  • जल्दी वजन घटाने के लिए दवाओं का सेवन।
  • सिर्फ डाइट पर ध्यान देना, एक्सरसाइज न करना।
  • पानी कम पीना।
  • रात में ज्यादा खाना।

नोट –

वजन कम करना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस सही डाइट, एक्सरसाइज और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनानी होती है। छोटे-छोटे बदलावों से बड़ा असर पड़ता है। महिलाएं अपना वजन कैसे कम करें तो हमें उम्मीद है की आप इस लेख में महिलाएं अपना वजन वृद्धि कैसे कम करें इस का उत्तर जान गए होंगें अगर जानकारी अच्छी  लगी तो जरुर शेयर करें 

धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
अगर इस तरह खा लिए इस पत्ते को बालो से लेकर वजन तक होंगी सभी समस्याएं होंगी दूर । Amrud – किस वक्त करें अमरूद का सेवन? सर्दी खांसी से लेकर सिर दर्द की समस्या होगी दूर अगर सर्दियों मे इस तरह खा लिया अदरक ये 7 लोग भूल कर भी ना करें आंवले का सेवन नहीं तो पढ़ सकता है सेहत पर बुरा असर पीले दांत चमकेंगे इन 10 घरेलू नुस्खो से चमक जायेगी बत्तीसी त्वचा से लेकर पाचन तंत्र होगा मजबूत इस फल को खाने से