मुंह के छाले कैसे मिटाए
मुंह में छालों की समस्या आजकल बहुत आम बात हो चुकी है। लगभग आधे से ज्यादा लोग मुंह के छाले की समस्या से परेशान रहते हैं। वैसे तो मुंह के छाले खराब पाचन, पेट कि समस्या, पेट की गर्मी और हार्मोंस में बदलाव व अन्य कई कारण हो सकते हैं।
मुंह के छाले कई बार आपको तकलीफ देते हैं जिससे आपका दिन और रात खराब हो जाता है, तथा कई बार लोग इस समस्या का इलाज करने के लिए दवाईयों और क्रीम का इस्तेमाल करते हैं जो आपके मुंह के छालों को तकलीफ से राहत तो देता है लेकिन उन्हें बिल्कुल ठीक प्रकार से सही नहीं कर पाता और यही कारण होता है कि ये छाले लंबे समय तक ऐसी ही रहते हैं।(मुंह के छाले कैसे मिटाए)
फिटकरी मुंह के छाले
मुंह के छाले कैसे मिटाए
मुंह के छाले की देशी दवा
मुंह के छाले कितने दिन में ठीक होते हैं
मुंह के छाले कैसे मिटाए best upchar
मुंह के छाले एवं उपचार Mouth ulcers and treatment
लंबे समय तक मुंह में छाले का होना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। और यदि आपके छालों में खून निकलता है तो ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है इसलिए ऐसी परिस्थिति में डॉक्टर के पास तुरन्त जाना एक सही उपाय हैं। तकलीफ देह मुंह के छालों से राहत पाने के लिए कई बार लोग दवाईयों और क्रीम के इस्तेमाल करते हैं लेकिन उसके बाद भी उन्हें इससे कोई राहत नहीं मिलता है
इसलिए अब आप इस परेशानी से निजात पाने के लिए घरेलू उपायो का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपकी इस तकलीफदेह समस्या में राहत दे सकता है। तो चलिए जानते हैं कि मुंह के छाले कैसे मिटाएं और कौन- कौन से वो घरेलू नुस्खें है जो आपके काम आ सकते हैं।
मुंह के छालों का प्रमुख कारण…
1. ज्यादा गर्म खाद्य पदार्थ और पेयों आदि का सेवन करने से भी ये समस्या उत्पन्न होती है।
2. दांतों की ठीक प्रकार सफाई न करना और अधिक एसिडिक खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करने से भी ये समस्या पैदा हो जाती है।
3. अधिक मसालेदार भोजन करने से आपका पाचन-तंत्र खराब हो जाता है जिससे मुंह में छाले निकालना बहुत सामान्य बात हो जाती है।
4. शरीर में विटामिन बी और आयरन की मात्रा असामान्य होना भी इसके एक लक्षण हैं।
5. एलर्जी पैदा करने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना।
6. इसके अलावा बूखार में भी छाले निकलते हैं और महिलाओं में माहावारी की समस्या में भी कई बार छाले निकल जाते हैं।
तो अब यहाँ प्रश्न उठता है कि मुंह के छालें कैसे मिटाए ?
तो चलो हम जानते हैं मुंह के छाले कैसे मिटाए मुंह के छाले ठीक करने के घरेलू उपाय
मुंह के छालों का इलाज करने के लिए रामबाण तरीका
१. मुंह के छालें मिटाने के लिए हमे नींबू के रस में शहद मिलाकर इसके कुल्ले करने से मुंह के छाले धीरे -२ गायब हो जाएंगे।
२.शहद में मुलहठी का चूर्ण मिलाकर इसका लेप मुंह के छालों पर लगाए और लार को मुंह से बाहर टपकने दें ऐसा करने पर आपके छालों को राहत मिलती है।
३. मुंह में छाले होने पर अडूसा के 2-3 पत्तों को चबाकर उनका रस चूसना चाहिए। मुंह के छाले कैसे मिटाए
४. छाले होने पर कत्था और मुलहठी का चूर्ण और शहद मिलाकर मुंह के छालों पर लगाने से आपके छालों में तकलीफ से छुटकारा मिलता है।
6. मेंहदी और फिटकरी का चूर्ण बनाकर छालों पर लगाएं, इससे मुंह के छाले समाप्त होते हैं।
7. खाना खाने के बाद गुड का सेवन करें ऐसा करने से छालों में राहत मिलते है।
8. लहसुन का इस्तेमाल करके छालों के इलाज के लिए लहसुन बहुत ही कारगर है।
9. टी ट्री ऑयल टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं.।
10. बर्फ का इस्तेमाल छालों पर ठंडी चीज लगाने से बहुत जल्दी फायदा होता है।
11. नारियल का तेल छाले होने पर वहां नारियल का तेल लगाने से राहत मिलती है।
12. ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी का सेवन कीजिए, इससे पेट साफ होगा और मुंह के छाले नहीं होंगे।
नोट , मुंह के छाले कैसे मिटाए यह नुस्खा साधारण छालों में कारगर साबित हो सकता है यदि समस्या ज्यादा है तो तुरंत अच्छे डॉक्टर को दिखाएं पोस्ट में दी गई जानकारी के लिए लेखक की कोई जिम्मेदारी नहीं है।
धन्यवाद
अशोक तिवारी