केवल 21 दिनों में पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के 14 सरल उपाय
खुबसूरत और बेदाग चेहरा हर किसी की चाहत होती है। परन्तु बहुत लोगों को प्राकृतिक रूप से ऐसी सुन्दरता पाने का नसीब नहीं होता है। हमारी सुन्दरता हमारे त्वचा पर निर्भर करता है कि वे कितने स्वस्थ हैं हमारे शरीर में कुछ अंग ऐसे हैं जो सूर्य के संपर्क में सबसे अधिक रहते हैं और यूवी किरणों के संपर्क में रहने के कारण चेहरे पर मेलेनिन (patches) के अधिक उत्पादन होता हैं।
और मेलेनिन अधिक उत्पादन होने के कारण चेहरे पर छोटे, भूरे रंग के धब्बे पड़ जाते है जिसे बोलचाल की भाषा में झाइयां कहें या फिर सरल भाषा में चेहरे पर काली छाया का पड़ना, और अंग्रेजी में पिगमेंटेशन कहते है और ये आपकी त्वचा पर मस्सों और अन्य काले धब्बों से भिन्न होते हैं।आज इस लेख में हम पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय के बारे में जानेंगे।
झाइयां चेहरे के दो त्वचा पर सपाट रहते हैं और उभरे हुए नहीं दिखते। मुहांसों की तरह ही झाईयों को हटाना मुश्किल होता है और ये त्वचा पर अजीब से दिखते हैं। यह झाइयां समय के साथ जितनी पुरानी होती जाती है उतनी ही गहरी यानी चेहरे की काली छाया का रूप ले लेती है और डॉक्टरी भाषा में इसे हाइपरपिगमेंटेशन कहा जाता है।
आज हम इस लेख में देसी दवा घरेलू उपचार का प्रयोग करके पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय के बारे में बताएंगे जिनके उपयोग से आप बहुत ही कम समय में झाईं या पिगमेंटेशन जैसी गंभीर समस्या से छुटकारा पा जाएंगे पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय जानने के लिए आगे पढ़े। पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय-
झाइयां हटाने के घरेलू उपाय | jhaiya hatane ke upay
पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय
चेहरे पर झाइयां पड़ने के कारण | चेहरे पर झाइयां क्यों पड़ती है
चेहरे पर झाइयां पड़ने के मुख्य कारण निम्न है-
- स्किन पर ज्यादा टैनिंग या सनबर्न होने के कारण
- स्किन में मेलेनिन की मात्रा ज्यादा होने की वजह से
- हमारे पेट का डाइजेस्ट सिस्टम खराब होने के कारण
- ज्यादा स्ट्रेस या तनाव के कारण
- हार्मोन के उतार-चढ़ाव के कारण
- चेहरे पर धूल प्रदूषण व मिट्टी के कण जमा होने के कारण
- धूप में ज्यादा समय तक रहने के कारण
कुछ लोग जानना चाहते होंगे कि क्या झाइयों का इलाज संभव हैै?
तो उत्तर है हां।
वैसे तो झाइयों को खत्म करने के लिए कई तरीके से उपचार अपनाये जा सकते हैं जो इस प्रकार हैं
१. तीव्र स्पंदित प्रकाश कायाकल्प (Intense Pulse Light Rejuvenation)
२. रासायनिक छीलन (chemical peeling)
३. क्रायोसर्जरी या सामयिक रेटिनोइड क्रीम (topical retinoid cream)
४. लेजर विघि (laser method)
५. प्राकृतिक उपचार (natural remedies)
झाइयों को जड़ से मिटाने के उपाय | chehre ki jhaiya kaise hataye
१. तीव्र स्पंदित प्रकाश कायाकल्प (Intense Pulse Light Rejuvenation) लाइट व सुपरफेशियल पिल्स
लाइट व सुपर फेशियलपिल्स केमिकल पील्स हमारी स्किन को ज्यादा डैमेज नहीं करती है वह स्किन को हल्के से पील करती है जिससे झाइयां, हाइपरपिगमेंटेशन , टैनिंग को जड़ से खत्म करके आपके चेहरे को सुंदर कोमल और बेदाग बनाता है।
२. रासायनिक छीलन (chemical peeling)
रासायनिक छीलन जिसे अंग्रेजी में केमिकल पीलीगं कहते हैं यह झाइयों को जड़ से खत्म करने के लिए एक आसान तरीका है और इस प्रक्रिया में कई प्रकार के केमिकल का चेहरे पर इस्तेमाल किया जाता है।केमिकल पील्स में हमारी स्किन की ऊपर की डेड सेल को रिमूव करके नीचे की स्किन को बिना किसी प्रॉब्लम के नई स्कीन को लाया जाता हैै।
३. क्रायोसर्जरी या सामयिक रेटिनोइड क्रीम (topical retinoid cream)
क्रायोसर्जरी का इस्तेमाल करके झाइयो को जड़ से खत्म किया जा सकता है इस उपचार के द्वारा स्किन की कई समस्याओं को दूर किया जाता है क्रायो सर्जरी में आर्गन गैस में नाइट्रोजन लिक्विड का इस्तेमाल किया जाता है इस ट्रीटमेंट में बहुत तेज ठंडे तापमान से स्किन के अंदर असामान्य त्वचा की कोशिकाएं की ग्रोथ को रोका जाता है जिससे झाइयांं या हाइपर पिगमेंटेशन को जड़ से खत्म किया जाता है।
४. लेजर विघि (laser method)
झाइयों को जड़ से खत्म करने के लिए लेजर स्किन उपचार का इस्तेमाल बहुत दिनों से किया जा रहा है लेजर स्किन उपचार मे दर्द महसूस नहीं होता है। लेजर विधि उपचार में चेहरे पर लाइट की किरणें डाली जाती है लेजर स्किन ट्रीटमेंट से कई प्रकार की इन्फेक्शन भी खत्म हो जाते है। जिसकी मदद से चेहरे की झाइयां, हाइपरपिगमेंटेशन, खत्म हो जाते है।
यह ध्यान रहे की हमें बिना डॉक्टर की परामर्श से लेजर स्किन ट्रीटमेंट नहीं कराना चाहिए वरना इससे कुछ नुकसान भी होने का खतरा रहता है।
५. प्राकृतिक उपचार (natural remedies)
चेहरे के दाग धब्बे और झाइयां हटाने के घरेलू उपाय
अभी आप ऊपर कुछ खर्चीले उपचारों के बारे में पढ़ चुके हो लेकिन आप झाईयों से छुटकारा पाने के लिए महंगे और केमिकल युक्त रासायनिक सौंदर्य प्रक्रियाओं पर खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो चेहरे या त्वचा पर हुई झाइयों को हटाने या कम करने के लिए आप निम्न देसी दवा घरेलू उपचार को अपनाकर झाइयों से छुटकारा पा सकते हैं।
1. झाइयों को खत्म करने के लिए करें हल्दी का प्रयोग
हल्दी पाउडर बेसन और दूध का इस्तेमाल करके झाइयों को खत्म किया जा सकता है तो चलो हम जानते हैं की हल्दी को प्रयोग करके झाइयों को कैसे खत्म कैसे किया जा सकता है-
बनाने की विधि
हल्दी पाउडर, बेसन और दूध का पेस्ट तैयार कर लें। और इसे अपनी त्वचा के झाईयों पर लगाएं आधेेेेे घंटे तक लगा रहने दे और सूखने दे आधेेेे घंटे बाद अपना चेहरा धो लें।
बेसन से भी होंगी झाइयां दूर
2. बेसन से झाइयों को दूर करने के उपाय-
बेसन मे भी कई प्रकार के प्रोटीन, मिनरल पाए जाते हैं बेसन अपने स्किन लाइटनिंग गुणों के लिए जाना जाता है। बेसन को ब्यूटी प्रोडक्ट के तौर में बहुत दिनों से इस्तेमाल किया जा रहा है। बेसन आपके डार्क स्पॉट्स को ब्लीच करने में मदद करता है। अगर आप अपनी त्वचा से झाइयां दूर करने के लिए बेसन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप हल्दी और नींबू के रस का पेस्ट तैयार कर सकते हैं।
बनाने की विधि-
१. बड़े चम्मच बेसन में हल्दी पाउडर मिलाएं। एक चिकना पेस्ट तैयार करने के लिए इसमें 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अपने चेहरे पर पेस्ट को लगाएं और लगभग 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। ठंडे पानी से इसे धो लें।
लगातार 15 दिन तक इसके इस्तेमाल करने से चेहरे की झाइयां दूर हो जाएगी और चेहरा कोमल ,सुंदर व बेदाग हो जाएगा।
3. झाइयों को खत्म करने के लिए दही का प्रयोग-
दही में लैक्टिक एसिड होता है जो टाइरोसिनेस गतिविधि में बाधा डालता है, मेलेनिन के गठन को रोकता है और हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करता है। ये सभी प्रभाव आपकी त्वचा पर झाईयों को कम करने में सहायता कर सकते हैं।
2 से 3 बड़े चम्मच दही को झाइयों वाले हिस्सों पर लगाएं। लगभग 15 से 20 मिनट तक मसाज करें और पानी से धो लें।
4. दही से झाइयां हटाने का उपाय-
पुरानी से पुरानी झाइयां हटाने के लिए दही भी आपके लिए कारगर औषधि सिद्ध हो सकता है झाइयों के लिए दही का प्रयोग करने के लिए आप दही कॉफी और हल्दी का पेस्ट बना सकते हैं
कॉफी चेहरे की काली त्वचा या झाइयों को हटाने के लिए स्क्रब की तरह कार्य करती है और कॉफी का उपयोग करने से चेहरे का ब्लड सरकुलेशन भी अच्छा रहता हैं और इस हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक चेहरे की त्वचा को अंदर से रिपेयर करते हैं दही चेहरे की त्वचा को moschruize करता है
बनाने की विधि
एक चम्मच ताजा दही में दो चम्मच गोपी और एक चम्मच हल्दी को मिलाकर पेस्ट बना लें
इस्तेमाल करने की विधि-
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से 5 से 10 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें और इसे 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दे बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें इस पेस्ट का उपयोग आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं
- 2-3 महीने लगातार इसके इस नुस्खे का उपयोग करने से चेहरे से झाइयां गायब होने लगती है
5. शहद से झाइयां हटाने का उपाय-
शहद में मौजूद फ्लेवोनॉयड और फेनोलिक यौगिक टाइरोसिनेस गतिविधि में बाधा डालने में मदद करते हैं। यह त्वचा में मेलेनिन के अत्यधिक उत्पादन को नियंत्रित करते है जो बदले में होने वाली झाईयों को कम कर सकता है।
शहद-नींबू का एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और इसे झाइयों पर लगाएं। पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें। इसे सप्ताह में दो बार करें।
नींबू से झाइयां कैसे हटाए?
6. नींबू का रस से झाइयां हटाने का उपाय-
नींबू चेहरे की झाइयां हटाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है नींबू में साइट्रिक एसिड होता है नींबू में फास्फोरस, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। चेहरे पर नींबू का रस लगाने से झाइयां वह दाग धब्बे दूर होते हैं।
बनाने की विधि
एक नींबू ले उस का रस निकाल लें।
एक कटोरी मे 2 दो चम्मच नींबू का रस लें एक चम्मच शहद मिला लें दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके मिश्रण बना ले।
इस्तेमाल करने की विधि
- इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट तक लगा रहने दे बाद में चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
- इस मिश्रण का इस्तेमाल हफ्ते में एक से दो बार करने से झाइयों की समस्या जल्द ही दूर होगी। वह आपका चेहरा खूबसूरत,बेदाग तथा सुन्दर हो जाएगा।
7. तुलसी के पत्तों से झाइयां कैसे मिटाएं-
तुलसी के पत्ते के कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद है । तुलसी के पत्ते चेहरे के लिए भी बहुत लाभदायक है तुलसी के पते एंटीऑक्सिडेंट होते है तुलसी की पत्तियों के इस्तेमाल से स्किन पिग्मेंटेशन की समस्या को भी दूर किया जा सकता है चेहरे पर मौजूद झाइयां ,दाग-धब्बों को दूर करके आपके चेहरे को बेदाग गोरा वह सुंदर बनाने में मदद करता है।
बनाने की विधि-
सबसे पहले ताजे तुलसी के पत्ते ले। उनको साफ पानी से धो लें। तुलसी के पत्तों को पीस लें। अब उसमें कुछ मात्रा में नींबू के रस की डाले। दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना ले।
इस्तेमाल करने की विधि-
- सबसे पहले अपने मुंह को ताजे पानी से धो ले
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा ले
- आधे घंटे तक लगा रहने दे
- आप चाहो तो पूरी रात भी इसे रख सकते हो
- चेहरे को साफ पानी से धो लें
- इस पेस्ट का इस्तेमाल आप हफ्ते 4 से 5 बार कर सकते हो
- इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे से झाइयां दूर हो जाएगी वह आपका चेहरा खूबसूरत, गोरा तथा कोमल हो जाएगा।
8. केले के छिलके-
पके हुए केले के छिलके को झाइयों पर रगड़ें। करीब 20 मिनट तक रस को वहीं रहने दें। ठंडे पानी से धो लें और फिर इसे मॉइस्चराइज़ करें।
9. झाइयों को खत्म करने के लिए एलोवेरा का प्रयोग-
ताजा एलोवेरा जेल लें और इसे अपनी त्वचा पर लगभग 2 से 3 मिनट तक मालिश करें। यह आप पर निर्भर है कि आप इसे लगा रहने देना चाहते हैं या धोना चाहते हैं। एलोवेरा जेल का इस्तेमाल रातोंरात त्वचा की देखभाल उपचार के रूप में भी किया जा सकता है।
एलोवेरा से झाइयां कैसे हटाए-
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल हम काफी सालों से करते आ रहे हैं एलोवेरा जेल हमारी कई प्रकार की स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में फायदेमंद होता है एलोवेरा जेल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है और ऐलोवेरा में कई प्रकार के विटामिन और मिनरल्स भी मौजूद होते हैं। जिससे त्वचा की कई प्रकार की समस्याओ से छुटकारा पाया जा सकता है।
चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए एलोवेरा जेल बहुत ही फायदेमंद है एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे से दाग धब्बे ,पिगमेंटेशन व झाइयों को खत्म करके अपने चेहरे को सुंदर ,कोमल वह बेदाग बना सकते हो। बिना दाग धब्बों के चमकता चेहरा पा सकते हैं
बनाने की विधि-
- सबसे पहले एक ताजा एलोवेरा का पता ले।
- उसका जेल निकाल ले।
- अब उसमे कुछ बूंदे नींबू के रस की मिला दे।
- दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना ले।
इस्तेमाल करने की विधि-
- सबसे पहले अपने चेहरे को गर्म पानी की भाप दें
- बाद में मुंह को सॉफ्ट टॉवल से साफ कर लें
- अब चेहरे पर इस पेस्ट से सर्कुलर मोशन में मसाज करें
- आधे घंटे तक लगा रहने दे बाद में चेहरे को ताजे पानी से धो ले
- पेस्ट का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हो जिससे आपका चेहरा बेदाग वह सुंदर हो जाएगा।
10. कीवी से भी होगी दूर झाइयां-
कीवी में फ्लेवोनोइड्स भी होते हैं जो टाइरोसिनेस गतिविधि में बाधा डाल सकते हैं। इनके परिणामस्वरूप त्वचा की रंजकता कम हो सकती है, साथ ही झाइयां भी।
एक कीवी फ्रूट और कुछ स्ट्रॉबेरी लें। दोनों फलों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। पेस्ट को त्वचा के झाइयों वाले हिस्सों पर लगाएं। इसे सूखने दें और फिर 20 से 25 मिनट बाद धो लें।
11. नीलगिरी का तेल झाइयों को हटाने में सहायक-
नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल टायरोसिनस्क गतिविधि और मेलेनिन संश्लेषण में बाधा डालने के लिए सौंदर्य अनुष्ठानों में किया जाता है। नीलगिरी के तेल की कुछ बूंदों को किसी भी वाहक तेल के साथ मिलाएं और इसे अपनी झाइयों वाली त्वचा पर लगाएं। इसे लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे एक वॉशक्लॉथ से अच्छे से पोंछ लें।
12. आलू से झाइयां कैसे दूर करें-
झाइयां दूर करने के लिए आलू बहुत ही फायदेमंद होता है आलू में कई प्रकार के विटामिन व मिनरल पाए जाते है आलू में फास्फोरस, अमीनो एसिड, प्रोटीन और मैग्नीशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं दाग-धब्बे और झाइयां दूर करने के अलावा आलू कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद होता है। आलू का इस्तेमाल कर हम चेहरे को बेदाग वह सुंदर बना सकते हैं।
बनाने की विधि-
सबसे पहले एक आलू ले। आलू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट ले अब आलू को ग्राइंड कर ले। अब इसमे थोडी सी मात्रा में चावल का आटा मिला ले ।अब इसमें एक चम्मच नारियल का तेल मिला ले इन सब मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
इस्तेमाल करने की विधि-
- सबसे पहले अपने चेहरे को गर्म पानी की भाप दें
- बाद में मुंह को सॉफ्ट टॉवल से साफ कर लें
- अब चेहरे पर इस पेस्ट से सर्कुलर मोशन में मसाज करें
20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें बाद में चेहरे को ताजे पानी से धो ले। इस पेस्ट का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हो जिससे आपका चेहरा बेदाग, गोरा वह सुंदर हो जाएगा
13. संतरे के छिलके और मेथी से होंगी झाइयां दूर-
संतरे के छिलके में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है वह मेथी हमारी बॉडी को डिडॉक्सिफाइट करता है । संतरे के छिलके व मेथी का इस्तेमाल कर हम चेहरे की झाइयों को जड़ से खत्म कर सकते हैं
बनाने की विधि-
सबसे पहले एक बर्तन में 1-2 गिलास पानी लेना है उसको गैस पर रख दे इसके बाद इसमें एक संतरे के छिलके डाल दे वह बाद में एक चम्मच मेथी दाना के डाल दें। इसके बाद कुछ मात्रा में भुने हुए चने डाल दे तीनों को मिक्स करके अच्छी तरह उबाल ले तब तक उबाले जब तक पानी आधा गिलास रह जाए बाद में पानी को छान लें।
अगर आप ऐसे ही पी सकते हो तो पी ले नही तो आप इसमें एक चम्मच शहद मिला कर पी ले। आप इसे हफ्ते में 2 से 3 बार पी सकते हो जिससे धीरे धीरे झाइया जड़ से खत्म हो जाएगी
14. जायफल भी है झाइयों के इलाज में सहायक-
जायफल में विटामिन सी विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेट्री के गुण पाए जाते हैं इसी कारण जायफल जिद्दी झाइयों का पक्का इलाज है जी हां जायफल से झाइयों का इलाज किया जा सकता है क्योंकि जायफल को चेहरे पर लगाने से यह आपके चेहरे पर बढ़े हुए मेलानिन की मात्रा को कम कर देता है और यदि इसका उपयोग कच्चे दूध के साथ किया जाये तो इसका फायदा और दोगुना हो जाता है
बनाने की विधि-
दो जायफल का सबसे पहले पीसकर पाउडर बना लेना है और अब इसे एक चम्मच कच्चे दूध में मिलाकर के एक पेस्ट तैयार कर लेना है
जायफल चेहरे पर कैसे लगाएं-
- सबसे पहले चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें
- चेहरे को धोने के बाद अब इस पेस्ट की पतली लेयर चेहरे पर लगाएं
- हल्के हाथों से कुछ देर तक पिगमेंटेशन वाली जगह पर मसाज करें
- और अब बाकी बचे हुए पेस्ट को भी चेहरे पर लगायें
- 25 मिनट तक लगा रहने दें
- चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लें
इस इस नुस्खे को हफ्ते में दो से तीन बार उपयोग करें और लगातार दो से तीन महीने तक इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की झाइयां का प्रभाव ख़त्म हो जाएगा या बहुत कम हो जाएगा।
ये भी पढ़ें (also read this): मुहासे दूर करने के घरेलू उपाय
उपरोक्त घरेलू उपचार को करने के साथ-साथ नीचे लिखे हुए कुछ चीजों पर भी ध्यान जरूर दें
पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के लिए रखे इन बातों का ध्यान-
सूरज की किरणों से त्वचा की बचाव करें-
झाइयों को दूर करने के लिए सूरज की किरणों से बचाव करना जरूरी है सूरज से आने वाली यू.वी. किरणें चेहरे के लिए नुकसानदायक होती है सूरज की तेज किरणों से चेहरे को बचाने के लिए हमने धूप में जाने से पहले सिर पर टोपी या छतरी या सूती कपड़ा लगाकर जाना चाहिए जिससे चेहरे को सूरज की तेज किरणों से बचाया जा सके वह चेहरे की झाइयों की समस्या से बचाव किया जा सके।
उच्च एस.पी.एफ युक्त सनस्क्रीन क्रीम का करे उपयोग-
चेहरे की झाइयों दूर करने के लिए सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए घर से बाहर जाते समय सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए हो सके तो हमें घर पर भी सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल करना जरूरी है
हमारे वातावरण का कंडीशन इतना खराब हो चुका है कि सनस्क्रीन के बिना घर से बाहर निकलना स्किन की प्रॉब्लम को आमंत्रित करने जैसा हो गया है सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे को झाइयों से बचा सकते है।अपने खाने पीने का ख्याल रखे।
निष्कर्ष-
झाईयां यूवी विकिरण के अधिक संपर्क के कारण हो सकती हैं। ये धब्बे हानिरहित हैं और कुछ संस्कृतियों में ये सुंदरता का प्रतीक हैं। लेकिन, यदि आप अभी भी उन्हें कम करना चाहते हैं, तो बताए गए घरेलू उपचारों को अवश्य आजमाएं।
नोट- अगर जल्दी फर्क देखना चाहते हैं तो आप किसी झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। लेकिन, इस तरह के किसी भी उत्पाद को आज़माने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।